Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

A Future for the World's Children Documentary... We 1.8 Billion Young People for Change

 

नाडा यंग इंडिया हिमाचल की यशस्वी सदस्य रीत ठाकुर

रीत में युवाओं के स्वास्थ्य को लेकर चिंता है।  स्वास्थ देश की बड़ी पूंजी होती है। तंबाकू एवम उससे जुड़े उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं । इस समस्या के समाधान के लिए उसके जैसे युवा प्रयासरत हैं। ज़मीनी स्तर के पहल अवश्य बदलाव लाएंगे। ला रहे हैं।  जागरुकता बढ़ाने के लिए कैंपेन चलाए जा रहे हैं। नाडा यंग इंडिया नेटवर्क हिमाचल की समर्पित सदस्य सुश्री रीत ठाकुर जिला मंडी के करसोग तहसील से ताल्लुक रखती हैं। करसोग के मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी रीत अपने गांव घर को महत्त्व देती हैं। पांच सदस्यों के परिवार में बड़े पुराने लोग अभी जिंदा हैं। परिवार खेती किसानी से जुड़ा है। रीत की शुरुआती पढ़ाई वहीं करसोग में हुई। करसोग के राजकीय कॉलेज से स्नातक करने के बाद फिलहाल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से समाजसेवा अध्ययन कर रही हैं।    रीत के शब्दों में समाजसेवा का उनका कैरियर बेहद खूबसूरत रहा है। मैट्रिक पास करने के बाद से ही आपका रुझान इस ओर रहा।  ग्यारहवीं में आने के बाद से समाज सेवा से जुड़ भी गई।  समाज की ओर जुड़ने में राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।  राष्ट्रीय योजना के माध्यम स

समाज सेवा को सोशल डिफेंस कहना चाहिए : परिमेश गौतम

नाडा यंग इंडिया नेटवर्क के जुझारू सदस्य परिमेश गौतम से मिलते हैं। परिमेश जिले चंबा हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। किसान के घर से ताल्लुक रखने वाले परमेश के पिता किसान हैं। मां का गम है। दो साल पहले कैंसर की वजह से मां को खो दिया । कुल पांच सदस्यों के परिवार के सदस्य परिमेश की शुरुआती शिक्षा गांव के स्कूल में हुई। आपको बचपन से फौज में जाने का शौक था।पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद अपने ख्वाब को पूरा करने में लग गए। पांच साल तक इसके लिए अथक प्रयास किया। परीक्षा क्वालीफाई किया लेकिन कुछ मेडिकल आधार पर वो फाइनल नहीं जा सके। दिल को हल्का करते हुए वो सोशल वर्क से जुड़ गए।  उनके शब्दों में समाज के लिए कुछ करना सिपाही बनने से कम नहीं । परिमेश इसे सोशल डिफेंस कहते हैं। नाड़ा यंग इंडिया नेटवर्क से जुड़कर जमीनी स्तर पर काम कर समाज में परिवर्तन लाया। इससे पहले अपने क्षेत्र के युवाओं को फौज में जाने के लिए प्रेरित रहें। समाज सेवा के बाद खेती किसानी दूसरा सबसे प्रिय विषय है। अपने क्षेत्र चंबा को तम्बाकू मुक्त करने के लिए नाडा इंडिया फाऊंडेशन की स्थानीय इकाई के सदस्य के तौर पर अभियान चलाए।  नाड़ा इंडिया क

विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्रीन कैंपस स्वस्थ कैंपस वेबीनार का आयोजन

नई दिल्ली 10 जून 2023: भारतीय प्रोफेशनल सोशलi वर्कर्स संगठन के तत्वाधान में ऑनलाइन वेबिनार का अयोजन किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष में ग्रीन कैंपस स्वस्थ कैंपस विषय पर इसे आयोजित किया गया था। प्रश्न उत्तर के साथ कुल 7 सेशन इसमें थे। जिसमें विभिन्न अतिथियों ने अपने विचार रखे दिल्ली स्थित स्वयंसेवी संस्था नाडा इंडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय समन्वयक एवम नापसी के वरिष्ठ सदस्य श्री सुनील वात्स्यायन ने इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में अपनी शिरकत की। श्री वात्स्यायन ने विषय पर बोलते हुए कहा स्वस्थ कैंपस यात्रा की शुरुआत बेहद शानदार थी। नाडा इंडिया स्वस्थ कैंपस के अभियान की शुरुआत से नेतृत्व कर रहा है। इलाहाबाद विश्व विद्यालय एवम अन्य शिक्षण संस्थानों में अभियान के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है ।उन्होंने कहा कि NAPSWI द्वारा आयोजित तकरीबन हर प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स कांग्रेस में ग्रीन कैंपस की चर्चा की जाती रही है। नाडा इंडिया एवम वजह फाउंडेशन ने ग्रीन कैंपस की अवधारणा को स्वस्थ कैंपस की अवधारणा से अहमदनगर कांग्रेस में जोड़ा।अहमदनगर में आयोजित सोशल वर्कर्स कांग्रेस में भाग लेने वाले  50-60

नाड़ा इंडिया यंग इंडिया नेटवर्क हिमाचल सरकार द्वारा सीजीसीआर टैक्स 3 रुपए से बढ़ाकर 4 रुपए 50 पैसे के इस फैसले का का स्वागत करती है। राज्य सरकार का यह कदम उनकी युवाओं के प्रति चिंता और स्वास्थ्य की प्राथमिकता को दर्शाता है

5 मई शिमला: प्रदेश की हिमाचल सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य के संदर्भ में तम्बाकू पदार्थों पर कर की बढ़ोतरी करने का सराहनीय निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा सीजीसीआर टैक्स 3 रुपए से बढ़ाकर 4 रुपए 50 पैसे कर दिया गया है। राज्य सरकार का यह कदम उनकी युवाओं के प्रति चिंता और स्वास्थ्य की प्राथमिकता को दर्शाता है । नाड़ा इंडिया यंग इंडिया नेटवर्क सरकार के इस फैसले का स्वागत करती है। यह भी आशा रखती है कि तंबाकू रोकथाम नियमों में आवश्यक संशोधन आगे भी जारी रहेगा।  विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हिमाचल प्रदेश में कराए गए 2013 सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि राज्य में तम्बाकू सेवन कर प्रतिशत 16.1 है। जबकि धुम्रपान की व्यापकता 14.2 प्रतिशत है। धुम्रपान रहित तम्बाकू की व्यापकता देश में हालांकि 3.1 प्रतिशत के साथ सबसे कम है। वैश्विक वयस्क तम्बाकू सेवन द्वितीय सर्वे में पहले सर्वे की तुलना में आंकड़ों में तब्दीली आई है।  सेकेंड हैंड धुएं के संपर्क से इस समय राज्य में 32.5 प्रतिशत लोग घरों में प्रभावित हैं। जबकि सार्वजनिक स्थानों पर 12 प्रतिशत । भारत में दुनिया में तंबाकू खपतकारों की दूसरी सबसे ब