Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

C20 के तहत गांव पालूवास में चौपाल का आयोजन किया गया

  आज गांव पालुवास में C20 के तहत नाडा इंडिया फाउंडेशन व प्रोत्साहन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में C20 चौपाल का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि  C20 भारत का एक आउटरीच प्रोग्राम है, जो हजारों सीएसओ को वर्किंग ग्रुप थीम पर चर्चा करने के लिए है। सिविल 20 (C20) G20 के लिए गैर-सरकारी और गैर-व्यावसायिक आवाजें सामने लाने के लिए नागरिक-समाज संगठनों (CSO) के लिए 20 का समूह (G20) का मंच है। नाडा इंडिया फाउंडेशन के चेयरपर्सन सुनील वात्स्यान व नाडा इंडिया फाउंडेशन के हरियाणा राज्य की समन्वयक के मार्गदर्शन में चौपाल का आयोजन किया गया। सुनील वात्स्यान ने नाडा इंडिया का परिचय कराते हुवे बताया कि नाडा इंडिया फाउंडेशन तंबाकू रहित भारत के लिए समूचे देश में कार्य करता है। प्रोत्साहन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सह सचिव सन्नी धानिया ने  बताया कि प्रोत्साहन एनजीओ भिवानी में महिला सशक्तिकरण व बच्चों के विकास के साथ साथ सामाजिक मुद्दों पर धरातलीय स्तर पर कार्य करता है। #C20 #G20 सिविल 20 चौपाल का प्रतिनिधित्व नाडा इंडिया फाउंडेशन व प्रोत्साहन सोशल वेलफेयर सोसाइटी से संयुक्त प्रतिनिधित्व सुमित बराड़ व सन्