नाडा इंडिया के संस्थापक और कर्मवीर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुनील वात्स्यायन के अनुसार समय की मांग है कि लोग तंबाकू के दुष्प्रभावों से वक्त रहते पहचानें जिससे की एक सेहतमंद राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। नाडा इंडिया की गतिविधियों में सरकार से आह्वान कर नीति निर्माण में अपना योगदान देना ही नहीं बल्कि जमीनी स्तर युवाओं को इस मुहिम के लिये एकजुट भी करना है। वर्तमान में सेहतमंद राष्ट्र का निर्माण, युवाओं को दायित्व होना चाहिये।
नाड़ा इंडिया के प्रतिनिधियों ने प्रदेश भर में समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों, प्रशासानिक अधिकारियों और शैक्षिणिक संस्थानों के साथ मुलाकात कर तम्बाकू के विरूद्ध अभियान में मजबूती प्राप्त की है। नाडा यंग इंडिया हिमाचल के युवा सदस्य विनोद कुमार और राज्य संयोजक मंगल सिंह ने प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी डीएसपी उना माननीय अजय सिंह ठाकुर से इस सिलसिले में शिष्टाचार भेंट की और अभियान के लिए समर्थन मांगा। इसी दौरे पर उना के डिप्टी कमिश्नर जतिन लाल आईएएस से भी भेंट हुई जिन्होंने नाडा इंडिया के कार्यक्रमों की प्रशंसा की और पूर्ण आश्वासन दिया कि अपने जिलें को नशा मुक्त करने में फाउंडेशन का सहयोग करते रहेंगें।नाडा यंग इंडिया ने हमीरपुर, हिमाचल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) के विद्यार्थियों से मुलाकात की और अपने प्रोग्राम से अवगत करवाया। इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने मुलाकात के दौरान प्रण लिया कि वे अपने कैंपस को तंबाकू मुक्त बनाये रखेंगें। फाउंडेशन ने कैंसर डे अलावा समय समय पर अपनी साप्ताहिक फोरम मीट के दौरान देश भर के युवाओं को जोड़कर अपने अभियान को नया आयाम प्रदान किया है। इस मीट के दौरान मुख्य वक्ताओं के रुप में नामी युनिवर्सिर्टियोें और अस्पतालों के प्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी जुड़़े जिनसे युवा प्रेरित हुये।चंबा स्थित तीसा डिवीजन के सिविल हॉस्पिटल के एसएमओ मदन मोहन ने अपने जिले में तंबाकू नियंत्रण के संदर्भ में युवाओं से संवाद कायम किया। नाडा इंडिया के मंगल सिंह के अनुसार नाडा यंग इंडिया तंबाकू मुक्त युवा के लिए सदैव से संघर्षरत है। विशेषतौर पे हिमाचल में युवाओं को सख्त तम्बाकू कानूनों के लिए संगठित किया जा रहा।
Comments
Post a Comment