नाडा इंडिया फाऊंडेशन द्वारा आयोजित एडवानसिंग टुवर्ड्स टोबेको फ्री एंड हेल्थी हिमाचल विषय पर मिडिया कंसल्टेशन Media Consultation में आए अतिथि दैनिक जागरण के संपादक नवनीत शर्मा ने हेल्थ टैक्स को लेकर मीडिया सहयोग पर जोर देते हुए इस दिशा में जन माध्यमों के सहयोग को निर्णायक बताया। आपने तम्बाकू करों को बढ़ाए जाने को निर्णायक बताया। प्रेम सूद ने तम्बाकू मुक्ति को लेकर निजी जीवन के अनुभव को शेयर किया। आपने तम्बाकू से मुक्त होने के लिए खुद के संकल्प को तम्बाकू रोधी कानूनों के बराबर जरूरी माना। इस दिशा में तम्बाकू पर लगने वाले कर निर्णायक होंगे।
अखिलेश भारती ने एक परिवार की कहानी अनुभव को शेयर करते हुआ बताया कि किस तरह से उस परिवार का सारा धन परिवार के सदस्य की तम्बाकू के कारण बिमारी में चला गया।आपने कोटपा कानून लागू होने से पहले के वातावरण की बात की।तम्बाकू के उपयोग को फैशन के रूप में किस तरह प्रोमोट किया जाता था। आज तम्बाकू उत्पादों पर कर लगना महत्त्वपूर्ण विषय हो गया है।
सामुदायिक रेडियो गुंजन के संदीप परमार ने कहा ने तम्बाकू की मांग को कम करने को महत्वपूर्ण बताया। मिडिया रिपोर्टिंग का जिक्र करते हुए आपने कहा कि मिडिया अधिकतर तम्बाकू सेवन के फाइन पर ज्यादा जोर देता है। वो तम्बाकू सेवन के कारणों पर नहीं जाता।तम्बाकू नियंत्रण के लिए जिम्मेदार सभी कारकों स्टेकहोल्डर्स को संगठित होने की जरूरत है।
कोटपा नियंत्रण की चुनौतियों पर बोलते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विजय ठाकुर ने तम्बाकू नियंत्रण के लिए शोध को जरुरी बताया। हिमाचल में तम्बाकू की स्थित पर चिंता जताते हुए स्थति में बदलाव को जरुरी बताया।बदलाव के वैज्ञानिक नजरिए से जोड़ा विपिन शर्मा ने युवा जागरण एवम भागीदारी को रेखांकित किया। तम्बाकू के खतरे को गंभीरता से समझने की बात दोहराई संपादक शशिभूषण ने विषय को आगे बढ़ाते हुए तम्बाकू पर चल रहे विज्ञापनों की ओर ध्यान दिलाया। बताया किस तरह तम्बाकू नियंत्रण एवम एवम तम्बाकू उत्पादों का प्रचार टीवी मिडिया में समांतर चल रहा है। फिल्म स्टार्स के तम्बाकू प्रमोशन से जुड़े रहने को आपने तम्बाकू नियंत्रण की दिशा में बाधा के तौर पर देखा। लाइव टीवी के पत्रकार मिलन सिंह ने तम्बाकू नियमत्र एवम तम्बाकू करो के बारे में जागरूकता की शुरुआत परिवार से होनी चाहिए। समापन सत्र में नाडा इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक सुनील वात्स्यायन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए नाडा इंडिया की स्क्रॉल भेंट की।
Comments
Post a Comment