Skip to main content

तंबाकू नियंत्रण में हिमाचल उत्कृष्ट किंतु तम्बाकू के विरुद्ध लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई


भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम में उत्कृष्ट प्रदर्शन राज्य से पुरस्कृत हिमाचल प्रदेश में तंबाकू नियंत्रण संबंधी कानूनों को सख्ती से मजबूती प्रदान करने की दिशा नाडा इंडिया फाउंडेशन की ओर से  हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (एचपीयू) में एक दिवसीय ‘स्टेट कनसल्टेशन टू स्ट्रेंथन टोबैको कंट्रोल लॉज इन हिमाचल प्रदेश’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ



विश्वविद्यालय के विधि विभाग के सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में संबंधित कार्यक्षेत्र में प्रयासरत एनजीओज, प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों और एक्सपर्ट्स ने भाग लेकर तंबाकू नियंत्रण में पेश आ रही चुनौतियों पर मंथन कर उनके निदानों पर विचार विमर्श किया। नाडा इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक व कर्मवीर पुरस्कार विजेता सुनील वात्सायन ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि यह कार्यशाला प्रतिनिधियों के सुझावों ,सरकारों तक सिफारिशों के रुप में पेश कर अभियान को मजबूती प्रदान करने में सहायक होगी।

तंबाकू संबंधी कानूनों को मजबूती देना इसलिये आवश्यक हो जाता है क्योंकि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में तंबाकू कंपनियां नित नये ग्लैमराइज ट्रेंड्स के द्वारा युवाओं को अपनी ओर लुभा रही हैं । फिर वह चाहे सार्वजनिक स्थानों में डेजिग्नेटिड स्मोकिंग क्षेत्र का प्रचलन हो या फिर टीवी पर प्रसारित ओटीटी कंटेंट प्लेटफार्म में स्मोकिंग को रिझाते कलाकार। इसलिए इस संबंध में कानूनों की समीक्षा कर नियमों को मजबूती देते रहना जरूरी हो जाता है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित हिमाचल प्रदेश पुलिस के एसपी - मुख्यालय रमेश चन्द्र जाश्टा (आईपीएस) ने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू विरोधी अभियान के अपने प्रयास जारी रखेंगे, साथ ही सरकार द्वारा जारी अधिनियम और कानून भी सख्ती से लागू करते रहेंगे । परिणामस्वरुप लोगों में जागरूकता भी आएगी, बदलाव भी स्वाभाविक तौर पे आएगा। परंतु इन सभी के बावजूद सेहतमंद समाज की नींव रखने वाले युवाओं को भी चाहिए कि वे अपने व्यक्तित्व निर्माण पर ध्यान दें। नशा सूचक है कि आप अंदर से कमजोर हैं ।इसलिये इस पर काबू पाना आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार एवम एनजीओ  के  प्रयासों के साथ सामूहिक समर्थन के साथ नशे पर अंकुश लगाया जा सकता है।


प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में स्टेट नोडल आफिसर डॉ गोपाल चौहान ने बताया कि प्रदेश में तंबाकू के उपयोग के भारी बोझ के बावजूद सरकार ने जागरुकता अभियान द्वारा तंबाकू नियंत्रण में कामयाब रहा है और 2 अक्तूबर 2010 को शिमला को पहला धूम्रपान मुक्त शहर घोषित किया। उन्होंने ग्लोबल टोबैको सर्वे का हवाला देते हुये बताया कि 2010 से 2022 तक तंबाकू का उपयोग 21.2 फीसदी से घटकर 11.6 हो गया है। घरों में पैसिव स्मोकिंग 82.5 फीसदी से घटकर 32.9 फीसदी तक रह गई है। सर्वे के अनुसार 13 से 15 आयु वर्ग के बीच तंबाकू का उपयोग 1.1 फीसदी है जो कि भारत मे सबसे कम है। उनके अनुसार प्रदेश को तंबाकू नियंत्रण मॉडल प्रभावी है और राज्य से तंबाकू खात्मे के लक्ष्य प्राप्त करने के लिये 2025 तक तंबाकू के उपयोग को दस फीसदी से कम और 2030 तक पांच फीसदी से कम करने  रणनीति तैयार की है।


एचपीयू स्थित लॉ डिपार्टमेंट के डीन प्रोफेसर संजय संधू ने युवा पीढ़ी को तंबाकू के सेवन से बचाने पर बल दिया। उनके सुझावों में स्कूल कॉलेजों में व्यापक एंटी टोबैको एज्युकेशनल प्रोग्राम को अनिवार्य बनाना, नाबालिगों को तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक के लिये सख्त कानून व उल्लंघन करने वालो को भारी दंड, सार्वजनिक स्थानों व मनोरंजन क्षेत्रों को तम्बाकू फ्री जोन बनाने एवम तंबाकू विरोधी मीडिया अभियान प्रोत्साहित संबंधी प्रस्ताव रहे।


सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया के वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत सिंह ने कहा कि तंबाकू के उपयोग के कारण रोगों की संख्या और मृत्यु दर में वृद्धि आई है। तंबाकू से हर साल लगभग साढे 13 लाख से अधिक भारतीयों की मौत हो जाती है। किशोरों में तंबाकू का सेवन भारत को एक बीमार राष्ट्र बनाने को न्योता देता है। इसलिए समय रहते संबंधित कानूनों को अधिक प्रभावी बनाने की जरूरत है। उन्होंने झारखंड का उदाहरण देते कहा कि हिमाचल प्रदेश भी कोटपा अधिनियम में अनुकूल संशोधन कर राज्य स्तर पर लागू कर सकता है।


नई दिल्ली से आमंत्रित कैंपेन फॉर टोबैको फ्री किड्स के भारत के श्री नरेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि अकेले भारत में ही 13 से 15 वर्ष के दस में से लगभग एक किशोर ने कभी सिगरेट थी । इनमें से लगभग आधे ने दस वर्ष की आयु से पहले तंबाकू का सेवन शुरु कर दिया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि प्वाइंट आफ सेल (पीओएस) में दुकानदारों के लिये तंबाकू संबंधी उत्पादों के लिये सख्त नियम होने चाहिए।

भिवानी स्थित चौधरी बंसी लाल युनिवर्सिटी के प्रोफेसर डा मूलराज ने अपने संबोधन में कोटपा के खिलाफ अपराधियों के लिये कड़े दंड संबंधी अधिनियमों को शामिल किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उनका मत था कि प्रदेश भर में सभी पब्लिक स्थानो पर न केवल स्मोक फ्री बल्कि खुली बीडी और सिगरेट पर पाबंदी के लिये फ्लेक्स बोर्ड साईनेज द्वारा जागरुकता लानी चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

Ban alcohol advertising and products: NGOs

India News By IANS, New Delhi: A new report by a group of NGOs Tuesday highlighted the ill-effects of advertising and marketing of alcohol on young people, and proposed a comprehensive ban on all kinds of marketing strategies that seek to portray drinking as normal. "To reduce alcohol consumption, it is very important that the governments enforce a comprehensive ban on all kinds of advertising of alcohol brands and products. "A separate government agency should be formed to monitor this ban," said the report titled "Alcohol Marketing and Regulatory Policy Environment in India" released here. The report was developed by the Public Health Foundation of India in collaboration with Delhi-based NGO Hriday and Swedish National Institute of Public Health. Monika Arora, director of the health promotions unit of Public Health Foundation of India blamed advertising for promoting the use of alcohol among youth. "It has been seen that children wh...

Bollywood Actor Challenges Liquor Legislation

Bollywood Actor Challenges Liquor Legislation NTDTV In an effort to discourage youngsters from consuming alcohol, the provincial government of India 's western Maharashtra state this June increased the legal age limit from 21 to 25. Khan calls this act of state government an infringement of individual ... < http://english.ntdtv.com/ntd t v_en/news_asia/2011-09-15/bol l ywood-actor-challenges-liquor - legislation.html >

Family is exposed to second-hand smoke that adds to their indoor pollution, a risk factor for NCDs says Suneel

Suneel Vatsyayan says " In our society, tobacco is comparatively more acceptable, affordable, and available"   Vinnie, Nada Health Advocate   Vinnie Choudhry is a student of management, pursuing her MBA from IIM Bangalore. She graduated in Economics from the University of Delhi. She has been associated with Nada India Foundation since her school days where she participated in a Pehchaan Radio club Show which waconducted to raise drug awareness amongst young people.  The following interview was conducted on phone with  Mr. Suneel Vatsyayan, founder of Nada India Foundation, which has been working for prevention of tobacco, alcohol and other drugs and non-communicable diseases for 20 years now. The organisation has been instrumental in rehabilitating the lives of several families whose members were caught in the web of addiction. Vinnie - Sir, Thanks for getting on call with us. Can you tell us about how you decided about setting up Nada India Founda...