नाडा यंग इंडिया की युवा हेल्थ एडवोकेट एशिया यंग एंबेसडर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित
नई दिल्ली 23 अगस्त 2023: नाडा इंडिया को यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा कि यंग इंडिया नेटवर्क की जुझारू सदस्य सुश्री रीता देवी तम्बाकू मुक्ति के क्षेत्र में काम करने वाली विश्व की प्रतिष्ठित संस्था सी टी एफ के द्वारा आयोजित रीजनल एशिया यंग एंबेसडर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित हुई हैं।
हिमाचल के करसोग के मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी रीता अपने गांव घर का नाम रोशन करने जा रही हैं। एशिया के प्रतिष्ठित युवा आयोजन में भारत का प्रतिनिधित्व करने वो थाईलैंड जा रही हैं। विश्व के चुनिंदा युवाओं के सम्मेलन में भारत के साथ चीन,पाकिस्तान,बांग्लादेश, इंडोनेशिया, फिलीपींस एवं वियतनाम के युवा प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह ऊर्जावान सम्मेलन 28 अगस्त से 01 सितंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित हो रहा है।
रीता के परिवार खेती किसानी से जुड़ा है। हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय की स्नातक रीता ग्यारहवीं से ही समाज सेवा से जुड़ गई थी। समाज की ओर जुड़ने में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नाडा यंग इंडिया नेटवर्क का उल्लेखनीय योगदान रहा। समाज सेवा कार्यों की बात करें तो आपको महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत अभियान, यातायात सुरक्षा, पशुधन सेवा, पर्यावरण एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान में काम करने का अनुभव है।
नाडा यंग इंडिया नेटवर्क हिमाचल के तम्बाकू पदार्थों के दुष्प्रभावों को चलाए अभियान के संपर्क में आकर आंदोलित हुई ।नशामुक्त समाज का महत्व जाना एवं युवाओं के नेटवर्क से जुड़ गई। वर्ष 2022 रीत के जीवन में निर्णायक मोड़ लेकर आया। इसी साल नाडा इंडिया ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कोटपा अधिनियम 2003 के नियमों में बदलाव के लिए अभियान चलाया था। नाडा इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक श्री सुनील वात्स्यायन एवं हिमाचल राज्य समन्वयक मंगल सिंह के मार्गदर्शन ने तम्बाकू मुक्त युवा अभियान का महत्व पहचाना। अभियान ने रीत जैसे लोगों के लिए संभावना के बड़े द्वार खोल दिए।
नाडा इंडिया के जमीनी स्तर पर कार्यों का हिस्सा होकर आपको जनसंपर्क के कई अवसर मिले। तम्बाकू उत्पादों पर कर बढ़ाने को लेकर वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण को चिट्ठी भेजी। प्रदेश के हेल्थ सचिव एवं टैक्स कमिश्नर यूनुस खान जी को जो नाडा इंडिया की युवाओं की तरफ से लिखी गई चिट्ठियों इसमें योगदान दिया। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 के अवसर पर चले जागरूकता अभियान का हिस्सा रहीं।
रीता ने महत्वपूर्ण मंचों पर अपनी सक्रियता दिखाई है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में सी टी एफ के तत्वाधान में नाडा इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला का हिस्सा रहीं। इसके साथ आदरणीय श्री यूनुस खान एवं डॉक्टर गोपाल चौहान जैसे महत्वपूर्ण शख्सियतों से जाकर मिली।
रीता के महत्वपूर्ण कार्यों को नाडा यंग इंडिया नेटवर्क सलाम करता है। साथ ही थाईलैंड में होने वाले एशिया युवा सम्मेलन में चयनित होने की बधाई देता है। निश्चित ही रीता की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
Comments
Post a Comment