आज गांव पालुवास में C20 के तहत नाडा इंडिया फाउंडेशन व प्रोत्साहन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में C20 चौपाल का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि C20 भारत का एक आउटरीच प्रोग्राम है, जो हजारों सीएसओ को वर्किंग ग्रुप थीम पर चर्चा करने के लिए है। सिविल 20 (C20) G20 के लिए गैर-सरकारी और गैर-व्यावसायिक आवाजें सामने लाने के लिए नागरिक-समाज संगठनों (CSO) के लिए 20 का समूह (G20) का मंच है। नाडा इंडिया फाउंडेशन के चेयरपर्सन सुनील वात्स्यान व नाडा इंडिया फाउंडेशन के हरियाणा राज्य की समन्वयक के मार्गदर्शन में चौपाल का आयोजन किया गया। सुनील वात्स्यान ने नाडा इंडिया का परिचय कराते हुवे बताया कि नाडा इंडिया फाउंडेशन तंबाकू रहित भारत के लिए समूचे देश में कार्य करता है। प्रोत्साहन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सह सचिव सन्नी धानिया ने बताया कि प्रोत्साहन एनजीओ भिवानी में महिला सशक्तिकरण व बच्चों के विकास के साथ साथ सामाजिक मुद्दों पर धरातलीय स्तर पर कार्य करता है। #C20 #G20
सिविल 20 चौपाल का प्रतिनिधित्व नाडा इंडिया फाउंडेशन व प्रोत्साहन सोशल वेलफेयर सोसाइटी से संयुक्त प्रतिनिधित्व सुमित बराड़ व सन्नी धानिया ने किया। सुमित बराड़ व सन्नी धानिया ने ग्रामीणों के बीच पहुंच कर पानी बचाओ पेड़ लगाओ के मुद्दे पर बातचीत की। चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया व ग्रामीणों से पानी बचाने व पेड़ लगाने के विषय पर उनकी राय जानी। चौपाल में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व अपने अपने सुझावों को व्यक्त किया। चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक भी किया गया। चौपाल में पालूवास से सतपाल पूनिया, ओमपाल, सत्यनारायण, रामपाल व परमानंद ने मुख्य रूप भागीदारी निभाई।
Source: C20 के तहत गांव पालूवास में चौपाल का किया गया आयोजन https://public.app/s/MjS1E
Comments
Post a Comment