आज गांव पालुवास में C20 के तहत नाडा इंडिया फाउंडेशन व प्रोत्साहन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में C20 चौपाल का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि C20 भारत का एक आउटरीच प्रोग्राम है, जो हजारों सीएसओ को वर्किंग ग्रुप थीम पर चर्चा करने के लिए है। सिविल 20 (C20) G20 के लिए गैर-सरकारी और गैर-व्यावसायिक आवाजें सामने लाने के लिए नागरिक-समाज संगठनों (CSO) के लिए 20 का समूह (G20) का मंच है। नाडा इंडिया फाउंडेशन के चेयरपर्सन सुनील वात्स्यान व नाडा इंडिया फाउंडेशन के हरियाणा राज्य की समन्वयक के मार्गदर्शन में चौपाल का आयोजन किया गया। सुनील वात्स्यान ने नाडा इंडिया का परिचय कराते हुवे बताया कि नाडा इंडिया फाउंडेशन तंबाकू रहित भारत के लिए समूचे देश में कार्य करता है। प्रोत्साहन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सह सचिव सन्नी धानिया ने बताया कि प्रोत्साहन एनजीओ भिवानी में महिला सशक्तिकरण व बच्चों के विकास के साथ साथ सामाजिक मुद्दों पर धरातलीय स्तर पर कार्य करता है। #C20 #G20 सिविल 20 चौपाल का प्रतिनिधित्व नाडा इंडिया फाउंडेशन व प्रोत्साहन सोशल वेलफेयर सोसाइटी से संयुक्त प्रतिनिधित्व सुम...
Young India Network is a youth (14-30 years) driven network for the prevention of non-communicable diseases (NCDs) and its risk factors, formed with a vision of having a meaningful involvement of youth and People Living With NCDs in the advocacy of health agenda in India with a primary focus on alcohol and drug use as major risk factors for both communicable and NCDs. It aims to contribute in achieving the Goal 3 of Sustainable Development Goals,ensuring healthy lives .