Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

तम्बाकू उत्पादों पर टैक्स: युवा जीवन सक्छम भी होगा और सशक्त भी |

प्रीत नामक युवा जोकि हरियाणा के स्कूल का छात्र है| अपना दर्द सांझा करते हुए अपनी आपबीती सुनाई  " तम्बाकू ने मेरे पिता को तब छीन लिया जब मैं केवल १२ वर्ष का था| मैं तम्बाकू के लिए अपने प्रिय को खोने का दर्द समझता हूँ| तम्बाकू को इतना सस्ता नहीं होना चाहिए ताकि फिर कोई भी अपने प्रियजन को ऐसे ना खोये| इसके लिए तम्बाकू के लिए सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए और ज्यादा से ज्यादा टैक्स इस पर होना चाहिए"  किसी भी देश की प्रगति मे उस देश के युवाओ का एक अमूल्य योगदान होता है| निश्चित ही युवा आबादी ही देश की असली संपदा है जिसके चलते कोइ भी राष्ट्र ना केवल प्रगति करता है बल्कि उस देश का भविष्य भी मजबूत बना रहता है|  जब् युवा सक्छम होता है तो देश भी अपने आप सशक्त होने लगता है|  लेकिन वास्तविकता का दूसरा कडवा सच ये भी है कि युवा बहुत आसानी से व्यसनो के जन्जाल मे फ़स् भी जाया करते है| युवा अवस्था मे जीवन मे बहुत तेजी से परिवर्तन आते है| | तेजी से बदलती उम्र ,बदलता सामाजिक परिवेश, नये नये फ़ैशन् और इस दौर मे तो एक और नया आयाम जिसे हम सोशल मीडीया कहते है और उसके विभिन्न प्रारूप जैसे कि फ...

Young India Ki Awaz A webinar voicing the united asks of the Youth: Saksham Yuva, Sashakth Yuva

On the occasion of the National Youth Day, 12th of January 2022, Nada Young India Network for Good Health held a webinar attended by around 111 participants from across India to call upon the government, stakeholders and its member groups interns to join in voicing the major asks of the youth of the country on National Youth Day.  The event was held in the evening in collaboration with NSS unit, Vivekanand College, University of Delhi. The knowledge partner for the event was Vidya Lead Academy.  The first session “Empowering Lives” was dedicated to listening to ground experiences of policy intervention efforts by youths on tobacco control and specifically engagement on tax increase on tobacco products. The speakers on the occasion included NYIN members Deepshikha from Haryana, Sarabjeet from Punjab, Permesh from Himachal Pradesh and Rinki Gupta from the NYIN national team.  The second session focussed on ‘Empowering Leadership’ and it was dedicated to listening to mentor...